Menu
blogid : 3088 postid : 15

यह शहरे-ग़ाफ़िल है

ग़ाफ़िल की कलम से
ग़ाफ़िल की कलम से
  • 17 Posts
  • 51 Comments

यह शहरे-ग़ाफ़िल है, अदा भी निराली होगी,
वक़्ते-इस्तक़बाल, हर जुबान पे गाली होगी।
रुखे-ख़ुशामदीद ज़र्द नज़र आएगा,
और तो ठीक है बस बात ही जाली होगी॥

घर का दीवाला होगा, घर मेँ दीवाली होगी,
भरी दूकान होगी, जेब भर खाली होगी।
जिसकी दरकार जहाँ, होगा दरकिनार वही,
पुश्त मेँ बीवी और रू-ब-रू साली होगी॥

रोज़ होगा सियाह-वो- शब उजाली होगी,
दिखेगा सब्ज़ मग़र झमकती लाली होगी।
नहीँ मिसाल और होगा अहले दुनियाँ मेँ,
के कैश गोरा होगा लैला ही काली होगी॥
यह शहरे-ग़ाफ़िल है…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Shalini PandeyCancel reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh